हफ्ते में एक दिन कार छोड़ दौड़ाएं साइकिल
नई दिल्ली — पर्यावरण बचाने की मुहिम को लेकर राजदानी दिल्ली में सोमवार से दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत हुई है। इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस दौरान पीएम ने हवा की जांच के लिए इंडेक्स भी जारी किया। पीएम ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हमारी संस्कृति है। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पीएम ने हफ्ते में एक दिन कार छोड़कर साइकिल का इस्तेमाल करने की सलाह दी। साथ ही सौर्य ऊर्जा के इस्तेमाल पर भी बल दिया। इतना ही नहीं पीएम ने पूर्णिमा के दिन स्ट्रीट लाइट बंद रखने तक की अपील की।पीएम ने कहा कि हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए मोटर कार और बाइक का इस्तेमाल कम करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सप्ताह में एक दिन कार छोड़ कर साइकिल का इस्तेमाल करें। पीएम ने सौर्य ऊर्जा पर खूब जोर दिया।