दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर रोक
नई दिल्ली— राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में दस वर्ष पुराने सभी डीजल वाहनों के चलने पर रोक लगा दी है। न्यायाधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को इस संबंध में एक आदेश दिया। आदेश में कहा गया है कि सभी डीजल वाहन, चाहे वे भारी अथवा हल्की श्रेणी के हों, दस साल पुराने हैं तो उन्हें दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर चलने नहीं दिया जाएगा।